
मासिक परीक्षा (MT)
प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में एक परीक्षा आयोजित करायी जाती है जिसमे उस माह में पढाये गये पाठ्क्रम से सम्बन्धित
प्रश्न पूछे जाते है जिसमे सभी प्रशिक्षुओं की उपस्तिथि अनिवार्य होती है I
H1,H2 परीक्षा
प्रत्येक वर्ष में H1, H2 परीक्षा आयोजित करायी जाती है जो NCVT द्वारा आयोजित अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा के अनुरूप होता है |
इन दोनों परीक्षाओं का परिणाम NCVT के अंक पत्र पर अंकित होता है |
अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा (AITT)
यह परीक्षा NCVT द्वारा एक वर्ष का पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर आयोजित करायी जाती है, परीक्षा का सम्पूर्ण प्रारूप देखने के लिए DGT द्वारा जारी निर्देश को नीचे दिये लिंक से डाउनलोड करें I
Assessment Scheme of CTS Courses
*WSC = वर्कशॉप साइंस & कैलकुलेशन
*ED = इंजीनियरिंग ड्राइंग
*EMP = एम्प्लोय्बिलिटी स्किल
नोट - इन सभी परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु सेमेस्टर में 80% उपस्थिति अनिवार्य है |