इलेक्ट्रीशियन
प्रशिक्षण अवधि – 2 वर्ष
प्रशिक्षण का विषय :
01. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की सम्पूर्ण जानकारी|
02. विभिन्न प्रकार के तारज्वाइंट ,लूजवायरिंग , वीटवायरिंग
,पाइपवायरिंग, केशिंगवायरिंग , हाउस वायरिंग विभिन्न
प्रकार के विधुत कनेक्शन आदि की जानकारी|
03. विधुत के औजार जैसे मेगर, इलेक्ट्रिक मशीन ट्रेनर,
टेकोमीटर , वाटमीटर,फ्रिक्वेंसीमीटर, ऑमीटर, वोल्टमीटर ,
इनर्जीमीटर, पावरफैक्टरमीटर, अदि का संचालन , रख रखाव
एवं निर्माण की जानकारी|
04. विभिन्न प्रकार के डी०सी०मशीन (मोटर एवं जनरेटर)
ए०सी०मशीन (मोटर एवं जनेरेटर),अलटरनेटर के सम्पूर्ण
कार्य प्रणाली एवं रखरखाव की जानकारी|
05. ट्रांसफॉर्मर ,मोटर ,पंखा, गीजर , हीटर , ऑयरन , हॉट प्लेट
एवं विधुत से चलने वाले सभी प्रकार के घरेलू उपकरण के
मरम्मत करने एवं निर्माण की जानकारी|
06. विधुत के जेनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन एवं
इलुमिनेशन, की जानकारी|
07. वेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी|