II प्रशिक्षित युवा II बुलन्द भारत II लक्ष्य हमारा II
देवरिया निजी आई. टी. आई.
समाज में शिक्षा की प्राथमिकता और पिछड़े समाज तक शिक्षा की उपलब्धता को बढावा देने हेतु युग निर्माण समाज कल्याण ट्रस्ट की स्थापना सन 2006 में हुई इसके अंतर्गत SAI TECHNICAL SERVICE की स्थापना की गयी और देश के तमाम बेरोजगारो को पाइप फिटर और फेब्रिकेशन का प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया गया और वे आज देश विदेश के विकास के कार्यो के साथ- साथ अपने जीवन को भी सफल बना रहे है|
इसी दिशा में ईश्वर की अनुपम कृपा से देवरिया निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (DEORIA PVT ITI) की स्थापना 2008 में हुई संस्थान को DGET के सम्पूर्ण मानक को पूर्ण करने के पश्चात् 2010 में श्रम मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा REG. NO. DGET- 6/24/60/2010/-TC के तहत फिटर ट्रेड की मान्यता प्राप्त हुई एवं 2016 में इलेक्ट्रीशियन कि मान्यता प्राप्त हुई |
"हमारे नजर में आई.टी.आई. दुनिया की ऐसी डिग्री है जिसे पाकर छात्र अपने कम से कम आयु में एक अच्छे स्तर की नौकरी पा सकता है परन्तु हमारे समाज में आई.टी.आई. की छवि केवल प्रमाण पत्र पाने तक ही रह गयी है हमारे अभिभावक से लेकर छात्र नक़ल को जरिया बनाकर आई.टी.आई कि डिग्री हासिल कर लेने में बहादुरी समझ रहे है, किन्तु हमारा संस्थान इसके विरुद्ध है हमारा लक्ष्य छात्रों को बेहतर ट्रेनिंग देना है हमारा उद्देश्य गरीब से लेकर अमीर छात्रों के हाथो में तकनीकी का हुनर प्रदान करना है ताकि छात्र दो साल की प्रशिक्षण अवधि पूर्ण करने के पश्चात् अपने पैरो पर खड़ा हो सके|
हमारा लक्ष्य छात्र के व्यव्क्तित्व को इतना मजबूत बनाना है कि वो अपनी, अपने माता- पिता की हर उम्मीद को पूरा कर सके और अपने जीवन को एक मुकाम तक पंहुचा सके हम छात्रों को विभिन्न अवसर उपल्बध करा कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना चाहते है|
हम समाज में आई.टी.आई कि एक अलग पहचान बनाना चाहते है जिससे बेरोजगार अपने सपनो को पूरा कर सके और देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दे सके"I
-देवरिया निजी आई.टी.आई